बलिया : स्मारक पर गूंजता रहा भारत माता का जयकारा... कोतवाल ने महसूस किया कुछ ऐसा

बलिया : स्मारक पर गूंजता रहा भारत माता का जयकारा... कोतवाल ने महसूस किया कुछ ऐसा


बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मंगलवार को शहीद स्मारक बैरिया पर श्रद्धांजलि सभा व सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं हो सका। सुबह से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आते रहे और अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते रहे।श्रद्घाजंलि देने पहुंचे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने आजादी और लोकतंत्र की बात करते हुए बताया कि बैरिया में बलिदान दिये है, वह किसान थे। किसानों के प्रति हमारी सरकार चिंतित है।किसानों को सुदृढ़ करने के लिए तमाम कार्यक्रम व योजना हमारी सरकार ने बनाई है। आजादी के बाद हमारी पहली सरकार हर मोर्चे पर खरी है। दुश्मनों को भी सीना तान कर सरहद पर जबाब दे रही है। 


विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बताया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में कोई समस्या नहीं रहेगी। मेरा प्रयास है कि सारी समस्या दूर हो। दावा किया कि  विकास की गंगा बहेगी।समाज सेवी व सपा के वरिष्ट नेता सूर्यभान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, रोशन गुप्ता, सुशील पांडे, जयप्रकाश यादव मुन्ना, श्यामू उपाध्याय, अमिताभ उपाध्याय, राज प्रताप यादव, दुर्ग विजय सिंह झलन, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रचार्य डॉ अरविंद राय, पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्रा, शैलेश  सिंह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, मोहन चंद्र उपाध्याय, मुन्ना गोड़ इत्यादि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ ने चढ़ाया श्रद्धा का फूल


शहीद स्मारक बैरिया पर नगर पंचायत के तरफ से नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा व अधिशासी अधिकारी अशुतोष ओझा के साथ नगर पंचायत प्रतिनिधि के सैकड़ो समर्थको ने अमर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नगर पंचायत की ओर से स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी।

स्मारक पर पहुंचे सेनानी उत्तराधिकारी



शहीद स्मारक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सर्वाधिक संख्या में स्वतन्त्रता सेनानी के उत्तराधिकारी नहीं पहुंचे। मात्र तीन उत्तराधिकारी शिवकुमार कौशिकेय, जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, महामन्त्री विजय बहादुर सिंह को उपजिलाधिकारी सुरेश पाल व कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बैरिया तिराहे से स्वगत करने के बाद शहीद स्मारक ले गये। वहां पर सभी ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उपजिलाधिकारी ने उन्हे तहसील में सम्मानित कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया। वही, 18 अगस्त सन् 1942 को बैरिया थाने में अंग्रेज सिपाहियो की गोली से शहीद नरसिंह राय के परिवार की महिलाओ ने स्मारक पर आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अमर शहीदो के परिजनों ने बताया कि जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया, वह आज दिख नही रहा है। पुनः सभी को स्वच्छ समाज की संरचना के लिए प्रयास करना होगा।

बैरिया कोतवाल बोले-गर्व से चौड़ा हुआ सीना


परम्परा के अनुसार मंगलवार की सुबह कोतवाल संजय त्रिपाठी ने आचार्य पं. शिवजी तिवारी के निर्देशन में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया। पूजन, हवन व आरती के बाद ही श्रद्धासुमन का कार्यक्रम शुरु हुआ। कोतवाल ने बताया कि अमर शहीदो का पूजन, आरती करना अपने आप में गौरव की बात है। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

शिक्षकों ने मेधा का किया अनोखा सम्मान : गांव की गलियों में कुछ यूं निकला बलिया बेसिक के चमकते सितारों का कारवां, देखें Video शिक्षकों ने मेधा का किया अनोखा सम्मान : गांव की गलियों में कुछ यूं निकला बलिया बेसिक के चमकते सितारों का कारवां, देखें Video
Ballia News : एक शिक्षक हमेशा चाहता है कि उसके छात्र अच्छा करें। इसके लिए शिक्षक न सिर्फ अपने छात्रों...
बलिया में राह चलते थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
प्यार, बेवफाई और खूनी इंतकाम : शिक्षक फैमिली हत्याकांड के आरोपी ने फिर खेला खौफनाक खेल, एनकाउंटर में घायल
बलिया में तैनात सिपाही ने चैंबर में घुसकर हथौड़े से किया डॉक्टर पर हमला, फिर...
शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह
Ballia News : बलिया में युवक को घोंपा चाकू, गंभीरावस्था में रेफर
Aaj ka Rashifal : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 5 अक्टूबर का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल