बलिया : नवनियुक्त शिक्षकों के साथ अस्सिटेंट प्रोफेसर बनी शिक्षिका सम्मानित
बेरूअराबारी, बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी में तैनाती पाए नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में बीआरसी बेरूआरबारी पर समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप शिक्षा क्षेत्र की एक आशा है। वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था परिवर्तन के काल में चल रही है, जिसमें आप की भूमिका महत्वपूर्ण है। अग्रसेन महाविद्यालय वाराणसी में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर की सहायक अध्यापिका शोभा प्रजापति को मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्लॉक में आए नवनियुक्त 18 अध्यापकों का सम्मान किया गया। नवनियुक्त अध्यापकों में जय शंकर तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, सुधीर यादव, आदित्य सक्सेना, विनीता सिंह आदि ने कहा कि हम सभी अपनी उर्जा को परिषदीय विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता के उत्थान में लगा देंगे। समारोह को विनय पांडे, उमेश कुमार सिंह, सत्य कुमार सिंह, अरविंद उपाध्याय, अरविंद शुक्ला, मुन्ना चौरसिया, मुकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर एसआरजी आशुतोष तोमर, एआरपी सोहेल, बृजेश कुमार, कमलेश मिश्रा, व्यास जी, चंदन सिंह, शैलेश सिंह इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही। आगंतुकों का स्वागत मंत्री संजय दुबे तथा आभार अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया। संचालन चंद्रकांत पाठक ने किया।
Comments