संकल्प का 80 मिनट और क्रांति 1942@बलिया : यहां समझिएं 19 अगस्त का महत्व

संकल्प का 80 मिनट और क्रांति 1942@बलिया : यहां समझिएं 19 अगस्त का महत्व

यह भी पढ़े बलिया में 111 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए की बड़ी कार्रवाई

बलिया। 1942 के आंदोलन के 80 वें वर्ष में संकल्प ने 80 कलाकारों के साथ 80 मिनट की नाट्य प्रस्तुति कर बलिया के रंगमंच पर एक नया इतिहास लिख दिया। संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 18 अगस्त को "क्रांति 1942@बलिया" नाटक की ऐतिहासिक प्रस्तुति क्रांति भूमि बलिया के उसी बापू भवन में हुई, जहां 1942 में आजादी की पहली घोषणा हुई थी। दर्शकों से खचाखच भरे बापू भवन में सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर प्रस्तुति को देखा और खुले मन से संकल्प के इस प्रयास की सराहना की। लगभग डेढ़ घंटे की इस नाट्य प्रस्तुति ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

यह भी पढ़े Ballia News : मदद संस्थान ने रणजीत सिंह मंटू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनें शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से 1942 के बलिया को मंच पर जीवंत कर दिया। कलाकारों के अभिनय का जादू दर्शकों पर इस कदर हावी हो गया कि कलाकारों के साथ दर्शक भी भारत माता की जय और अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा लगाने लगे। नाटक में कुछ पल ऐसे आए कि लोग अपने आंखों को नम होने से नहीं रोक पाए। विविशेष रूप से बैरिया में कौशल कुमार सहित 21 लोगों के शहादत का दृश्य और बलिया गुदरी बाजार में 9 लोगों के शहादत के दृश्य ने दर्शकों को रूला दिया।

क्रांतिकारियों पर नेदर सोल की अमानवीय क्रूरता और महानंद मिश्र के मूछ की एक एक बाल उखाड़ने वाले सुल्तान की क्रूरता ने दर्शकों को विचलित कर दिया। वहीं जानकी देवी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराने वाले दृश्य ने गर्व से भर दिया। नाटक के अंतिम दृश्य में जिलाधिकारी द्वारा आत्म समर्पण करने और चित्तू पाण्डेय को जिले कमान सौंपने के बाद सभी कलाकारों द्वारा एक स्वर में जगदीश ओझा सुंदर का गीत "भारत छोड़ो के नारे की बलिया एक अमिट निशानी है जर्जर तन बूढ़े भारत की यह मस्ती भरी जवानी है।‌" गाते ही बलिया का बापू भवन तालियों से गूंज उठा। लोगों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिवादन किया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य कार्यशाला का आयोजन कर इस नाटक को तैयार किया गया।‌ श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में 30 दिनों तक चले इस नाट्य कार्यशाला में संकल्प संस्था के रंगकर्मियों के साथ टाउन इण्टर कालेज बलिया, सनबीम स्कूल अगरसण्डा, राधाकृष्ण एकेडमी सवरू बांध और महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर बलिया के बच्चे बच्चियों ने प्रतिभाग किया। नाट्य प्रस्तुति देख जिले के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पांडेय ने कहा कि पूरे डेढ़ घंटे तक ऐसा लगा जैसे हम 1942 के दौर में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प टीम ने बलिया के रंगमंच पर आज जो इतिहास लिखा है, उसे लम्बे समय तक याद किया जाएगा।

वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक में आनंद कुमार चौहान, ट्विंकल गुप्ता, अनुपम पांडेय, अखिलेश कुमार मौर्य, अतुल कुमार, विशाल चौबे,  सिद्धार्थ पाठक, अनुष्का पांडेय, शोभा, साक्षी वर्मा, विवेक हर्ष राज, राहुल चौरसिया, अली खान, विशाल यादव, आशीष तिवारी, उत्कर्ष, उमंग, जन्मेजय,  शम्भू नाथ गुप्ता, अतुल, खुशी गुप्ता, प्रियांशी तिवारी, अनन्या, जैमिनी खातून इत्यादि 80 कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से बलिया के रंगमंच पर एक नया इतिहास रच दिया। नाटक का संगीत निर्देशन कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू का रहा। उनके साथ आर्गन पर साथ दिया सोनू यादव ने। 

इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ यशवंत सिंह, डा. राजेंद्र भारती, अशोक जी पत्रकार, कर्मचारी नेता अजय सिंह, रामकृष्ण यादव, डा. मंजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, समाज सेवी भानु सिंह, आशुतोष पाण्डेय, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन, परिचालन की सुगमता एवं गाड़ियों की अधिक गति देने के साथ...
घर में अकेली 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
बलिया में किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
बलिया पुलिस ने खोला फोटोग्राफर हत्याकांड का खुला राज... प्रेम-प्रसंग में मारा गया चंदन
Ballia News : पूर्व सांसद भरत सिंह को भातृशोक, नहीं रहे अनुज त्रिलोकी सिंह
बलिया : अब तक घर नहीं लौटे नीरज, परेशान हैं परिजन, कृपया मदद करें
एआरपी चयन परीक्षा में 68 प्रतिशत शिक्षक फेल !