बलिया : शिक्षकों के धरना में पहुंचे पूर्व एमएलसी डॉ प्रमोद मिश्र ने दिया यह भरोसा




बैरिया, बलिया। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के शिक्षकों के धरना में शुक्रवार को पूर्व एमएलसी डॉ प्रमोद मिश्र शामिल हुए। शिक्षकों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। उन्होने वेतन भुगतान के मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक से बात कर तीन दिनों के अंदर समस्या समाधान का भरोसा शिक्षकों को दिया।
बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के नवनियुक्त शिक्षक अपने वेतन भुगतान को लेकर पिछले पांच दिनों से विद्यालय परिसर में धरना पर बैठे हुए हैं। उनका आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक जानबूझकर हम लोगों का वेतन भुगतान बाधित किए हुए हैं। हम लोग सारी औपचारिकताओं को पूरा कर माध्यमिक शिक्षक चयन आयोग से नियुक्ति पाए हैं। बावजूद इसके रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर हम लोगों का वेतन रोका गया है। वही हमारे साथ अन्य विद्यालयों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान हो रहा है।
इस सूचना पर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश महामंत्री पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्र, जिलाध्यक्ष अरविंद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष केके पांडे सहित शिक्षक संघ के दर्जनों वरिष्ठ नेता शुक्रवार को बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचे। धरनारत 14 शिक्षकों के साथ करीब दो घंटे तक धरना पर बैठ कर उनका समर्थन किया। कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिए आपका वेतन भुगतान रोकने का अधिकार किसी को नहीं है। इस संदर्भ में मैं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग से बात कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह आप लोगों का वेतन भुगतान हो जाएगा। कहा कि अगर कोई गैर वाजिब बाधा आया तो आपका आंदोलन प्रदेश स्तर का आंदोलन हो जाएगा।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र शुक्ला, मोहम्मद आरिफ, घनश्याम साहनी, अवनीश मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र, सुभाष मिश्रा, मुकुल श्रीवास्तव, रविंद्र पाठक, राकेश यादव, सतीश कुमार शुक्ला, आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, प्रियंवदा चौहान, वर्तिका उपाध्याय, रुचि मिश्रा, मुजाहिद हुसैन, बेलाल अहमद, यादववेन्द्र उपाध्याय, गोपाल सिंह आदि ने पूर्व एमएलसी व अन्य नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में प्रयास कर हम लोगों का वेतन भुगतान कराएं। हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments

Comments