बुझ गई 06 अक्टूबर को जली रोशनी, बलिया पुलिस सतर्क
On



दुबहर, बलिया। 6 अक्टूबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी नगवां गांंव निवासी बृजेश खरवार की पुत्री 16 वर्षीय पुत्री रोशनी की मौत रविवार की सुबह हो गयी। उसका उपचार BHU के बर्न वार्ड में चल रहा था, जहां उसने अंतिम सांस ली।
गौरतलब हो कि संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी रोशनी के बयान पर पुलिस ने पड़ोस के ही एक युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, जो जेल में है। आरोप था कि पड़ोस का एक युवक उसे बराबर तंग करता रहता था। रोशनी की मौत की सूचना पर तनाव को देखते हुए दुबहर पुलिस पैनी नजर रखी है। दुबहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि गांव में शांति है।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Jan 2026 07:40:15
नई दिल्ली : 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मामले में केन्द्र सरकार ने सभी...



Comments