बलिया : JE और लाइनमैन पर तानी राइफल, कॉलर पकड़कर घसीटा ; Video वायरल

बलिया : JE और लाइनमैन पर तानी राइफल, कॉलर पकड़कर घसीटा ; Video वायरल

बलिया। नगरा बाजार में बिजली विभाग के अवर अभियंता तारकेश्वर यादव व लाइनमैन के साथ सराफा व्यापारी ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि बिजलीकर्मियों पर राइफल भी तान दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है। 

घटना सोमवार शाम की है। नगरा बाजार में शिविर समाप्त होने के बाद जेई अन्य कर्मचारियों के साथ प्रकाश आभूषण भंडार पर पहुंचे। वे बिजली बिल बकाए तथा अधिभार की जांच करने लगे। इसको लेकर व्यवसायी अमरेंद्र बाबू के साथ विवाद बढ़ गया। व्यवसायी ने जेई की पिटाई शुरू कर दी। यह देख अन्य बिजलीकर्मी उग्र हुए, तब स्वर्ण व्यवसायी ने लाइसेंसी राइफल निकालकर सभी को खदेड़ दिया। जानकारी के बाद पुलिस ने जेई का उपचार कराया।

कॉलर पकड़कर घसीटा, मारपीट भी किया

जेई तारकेश्वर यादव ने बताया कि सोमवार को हमारी टीम चेकिंग के लिए निकली। हम लोगों ने गांव के 10-15 घर चेक किए। सभी घरों में बिजली का बिल जमा था। फिर हम लोग नगरा के अंकुर वर्मा के घर पहुंचे। 20 हजार 208 रुपए बकाया दिखा रहा था। बतौर जेई, उससे कहा कि आप कुछ पैसा जमा कर दो, ताकि आपका कनेक्शन न काटना पड़े। इस पर आरोपी ने कहा, आप कनेक्शन काट दो। जेई ने लाइनमैन से कनेक्शन काटने के लिए कहा। लाइनमैन जैसे ही खंभे पर कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा। आरोपी अमरेन्द्र उर्फ बब्लू वर्मा कुछ देर बाद हाथ में राइफल लेकर घर से बाहर निकला। उसने लाइनमैन की तरफ निशाना लगाते हुए उसको नीचे उतरने के लिए कहा। मैंने जब आरोपी को राइफल ताने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचा। उसको रोका तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की। मेरा कॉलर पकड़कर घसीटने लगा। गाली गलौज करते हुए बोला, तुम लोगों ने कनेक्शन काटा तो सबको मार दूंगा।

डीएम सख्त

घटना को डीएम सौम्या अग्रवाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपी की बंदूक सहित अन्य शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा है। कहा है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे से चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की टीम को भी साथ में भेजा जाएगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पति से प्यारा पैसा : 2 करोड़ के लिए महिला टीचर खुशी-खुशी बनीं विधवा, प्रेमी और सुपारी किलर संग गिरफ्तार  पति से प्यारा पैसा : 2 करोड़ के लिए महिला टीचर खुशी-खुशी बनीं विधवा, प्रेमी और सुपारी किलर संग गिरफ्तार 
हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने मानवीय रिश्तों और भरोसे को...
TET को लेकर बड़ी खबर : शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से मांगी रिपोर्ट, पढ़ें क्या कुछ लिखा हैं पत्र में... 
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला एबीआरएसएम का प्रतिनिधिमंडल, TET पर हुई ये बात
9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश
बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम