'सनफेस्ट' इंटर स्कूल कंपटीशन में सनबीम बलिया ने मचाई धूम, खुशी से झूमा विद्यालय परिवार

'सनफेस्ट' इंटर स्कूल कंपटीशन में सनबीम बलिया ने मचाई धूम, खुशी से झूमा विद्यालय परिवार


बलिया। पुस्तकीय शिक्षण की महत्ता को कायम रखते हुए बच्चों में रचनात्मक विकास को बढ़ावा देना उनके सर्वांगीण विकास का अतिआवश्यक अंग है। सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशन इस महत्ता को बखूबी जानता और निखारता भी है। इसी परिप्रेक्ष्य के क्रम में सनबीम स्कूल बलिया अपने विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनके भीतर छुपी प्रतिभा को पहचानने और उनको बाहर निकालने के लिए समय-समय पर अनेकों अनोखी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनबीम ग्रुप द्वारा  इंटरस्कूल कंपटीशन "सनफेस्ट" का आयोजन किया गया जिसमे सनबीम स्कूल ग्रुप से जुड़े कुल 17  स्कूलों  के विद्यार्थीयों ने इसमें प्रतिभाग किया।



विदित हो कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मबल बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है, जिसमे अनेकों अलग-अलग  क्रमशः जनरल क्विज, हिंदी-इंग्लिश एलोकेशन, पॉडकास्ट, पेंटिंग, डूडल आर्ट,बुक डिस्सिमिनेशन, ग्रुप डिस्कशन, एड टेक टूल, न्यूज रिपोर्टेज, हेरिटेज क्विज, डिबेट आदि जैसे उच्चस्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विभिन्न आयुवर्ग के विघार्थियों ने प्रतिभाग किया। कोविड प्रोटोकोल का ध्यान रखते हुए इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम जूम द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे विद्यार्थियों ने  पुरे उत्साह के साथ प्रदर्शन कर अनेकों प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन से अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमश: 'अथर्व मिश्रा (हिंदी एलोकेशन) प्रथम स्थान', 'समृद्धि सिन्हा (पॉडकास्ट) प्रथम स्थान' 'आराध्या(डूडल आर्ट) प्रथम स्थान',  'इफरा वाहिद (टेक टॉक) द्वितीय स्थान', 'आरुषि सिंह (एड टेक टूल) तृतीय', अक्षत दुबे, पार्थ, देवांश कुमार, (जनरल हेरिटेज क्विज) तृतीय, ईशानवी सिंह ( इंग्लिश एलोकेशन) तृतीय, अस्मिता तिवारी (बुक डिसेमिनेशन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से न केवल अपने विद्यालय अपितु अपने माता पिता के नाम को भी गौरवान्वित किया है। संपूर्ण प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप सनबीम स्कूल मऊ एवम् सनबीम स्कूल मुगलसराय के बाद सनबीम स्कूल बलिया ने समस्त 17 विद्यालयों के मध्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। सनफेस्ट में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से समस्त विद्यालय परिवार प्रफुल्लित है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरूण कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उनकी अद्भुत सफलता पर शुभकामनाएं दी। 


विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि असली सराहना के हकदार हमारे शिक्षक हैं, क्योंकि 'जिस प्रकार शिल्पकार अपने मेहनत से गढ़कर पत्थर को प्रतिमा का स्वरूप प्रदान करता है, उसी प्रकार एक शिक्षक भी अपने प्रयासों से  विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को पहचानता है और उसे गढ़कर बाहर निकालता है। सनबीम स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थियों के कौशलों को निखारने में हमेशा तत्पर रहते हैं। आगे भी विद्यालय परिवार सदैव प्रयासरत रहेगा। 


विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कहा कि इस सफलता का सारा श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत एवम उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु विद्यालय के अध्यापक क्रमशः नुरुल हक, शहला परवीन, श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, अनुराग ठाकुर, प्रतीक, विशाखा सिंह, अनूप गुप्ता, नीलिमा सिंह, नफीसा बानो, प्रणव पाठक, विनीत दुबे, शहर बानो, ज्योत्सना तिवारी, नेहा श्रीवास्तव, फजरुल रहमान, मिथिलेश पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
Ballia : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार...
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान