बलिया : सरकारी टीचर ने फिर कर दी वही गलती, Video वायरल ; बीएसए ने दिये जांच के आदेश




बलिया। यूपी के बलिया में एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से अध्यापक द्वारा विद्यालय में शौचालय साफ कराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 का बताया जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार का है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी। यदि वीडियो सत्य पाया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ये वहीं प्रधानाध्यापक है, जो स्कूल में बच्चों से नाली साफ कराने के मामले में एक साल पहले विवाद में आये थे। विभाग ने उन्हें सस्पेंड भी किया था। इस बावत पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। वहीं, प्रभारी बीएसए अखिलेश झा ने बताया कि कुछ लोग वीडियो के साथ इसकी शिकायत किए हैं। बीईओ को जांच दी गयी है। जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल के बच्चे शौचालय साफ कर रहे हैं। वहीं पास में ही मास्साब खड़े हैं। वे बच्चों को शौचालय साफ करने का मार्गदर्शन देते नजर आ रहे है। वहीं, दूसरे वीडियो में मास्साब बच्चों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि शौचालय को साफ करो नहीं तो शौचालय में ताला बन्द कर देंगे। शौचालय साफ करने के लिए कर्मचारी नहीं लगे हैं।

Related Posts
Post Comments

Comments