Ballia : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अपनों को सम्मानित कर इतराया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ
On




अजीत पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अपना योगदान दे चुके वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ मिश्र, दैनिक जगरण के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद, दैनिक समाचार पत्र आज और गांडीव में अपनी सेवाएं दे चुके बालकृष्ण यादव के अलावा वरिष्ठ पत्रकारों की फेहरिश्त में शामिल रहे चुन्नी लाल गुप्ता, अशोक पांडेय व समाजसेवी हरि भगवान चौबे को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक तथा प्रमुख समाजसेवी कप्तान उपाध्याय ने अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सिकन्दरपुर, बलिया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अपना योगदान दे चुके वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ मिश्र, दैनिक जगरण के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद, दैनिक समाचार पत्र आज और गांडीव में अपनी सेवाएं दे चुके बालकृष्ण यादव के अलावा वरिष्ठ पत्रकारों की फेहरिश्त में शामिल रहे चुन्नी लाल गुप्ता, अशोक पांडेय व समाजसेवी हरि भगवान चौबे को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक तथा प्रमुख समाजसेवी कप्तान उपाध्याय ने अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों को रेखांकित करते हुए सामाजिक समरसता व सद्भाव की पत्रकारिता करने पर जोर दिया।
विशिष्ठ अतिथि कप्तान उपाध्याय ने उक्त पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपसी कटुता और वैमनस्यता के इस दौर में संगठित होकर सामाजिक लड़ाई लड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने एक नेक पहल की है, जो प्रशंसनीय है। इस मौके पर घनश्याम तिवारी, सन्तोष शर्मा, धीरज मिश्र, संजीव सिंह, दिलीप सिंह, निकेश राय, गौहर, आसिफ, पप्पू, विनोद कुमार गौतम, राघवेन्द्र सिंह, अतुल राय, अभिषेक तिवारी, जितेंद्र राय, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता लड्डन भाई और संचालन विनोद गुप्त ने किया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...








Comments