बलिया में शिक्षक गोष्ठी : शिक्षकों ने लिया 'निपुण भारत' का संकल्प, ओवर ऑल चैंपियन नीरज राय सम्मानित




बलिया। सोहॉव के कंपोजिट विद्यालय अख्तियारपुर पर बुधवार को आयोजित 'शिक्षा उन्नयन गोष्ठी' में उपस्थित शिक्षकों ने शासन के मंशानुरूप अपने विद्यालयों पर 'निपुण भारत' लक्ष्य की यथा शीघ्र प्राप्ति का संकल्प लिया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बनने पर सभी शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर काम करना है।
इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र नाथ सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ एआरपी अम्बरीष तिवारी ने शिक्षक उन्नयन पर कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र 'एकाग्रता व निरंतरता' है। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षकों सुशर्मा, जयनाथ सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
जनपदीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन होने पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय को सम्मानित किया गया। इस दौरान राकेश राय, सुभाष सिंह, सत्यजीत राय, सुनील तिवारी, अरविंद सिंह, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, करन यादव, अवनीश राय, अभय सिंह, उमेश सिंह, भरत राय, अनिल सिंह, मोहित गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, सत्यप्रकाश, विकास सिंह, जगमोहन गुप्ता व शशिकांत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेंद्र नाथ सिंह ने किया।


Comments