सदानंद सरोज बने रसड़ा एसडीएम : कार्यभार संभालते ही बताई प्राथमिकता




बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिले के कई एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी न्यायिक बैरिया सदानंद सरोज को एसडीएम रसड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि यहां एसडीएम रहे सर्वेश यादव को सिकंदरपुर तहसील में एसडीएम न्यायिक बनाया गया है।
गुरुवार को रसड़ा तहसील पहुंचकर नवागत एसडीएम सदानंद सरोज ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी बलिया के मार्गदर्शन में जो कार्य होने हैं, वह किया जाएगा। मेरी पहली प्राथमिकता तहसील रसड़ा की जो भी समस्या होगी, उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की है।
कहा कि मैं चाहूंगा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। लोगों से अपील किया कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहे, तभी शांति व्यवस्था बनी रहेगी। पुरानी रंजिश हो तो आपस में बैठकर या हमारे द्वारा या पुलिस द्वारा हल कराया जाएगा, लेकिन विवाद कतई पसंद नहीं है। विवाद करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।


Comments