बलिया : तूल पकड़ता जा रहा 1.30 लाख का मामला, धरना देगी पीड़ित महिला
On



बैरिया, बलिया। बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्वांचल बैंक) की बैरिया शाखा में दूसरे का आधार कार्ड लिंक कर एक लाख तीस हजार रुपये निकालने व 10 हजार की जमापर्ची को बैंक द्वारा फर्जी बताने के मामले को लेकर पिछले पांच दिनों से बैंक व थाना का चक्कर काट रही पीड़िता कौशल्या देवी को अभी तक न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है तो बैंक वाले सार्थक जबाब नहीं दे रहे है।
टेंगरही निवासी कौशल्या देवी के बचत खाते में बैंककर्मियो द्वारा दूसरे का आधार कार्ड लिंक कर दिया गया था। इसके बाद सीएससी से उसके खाते से किश्तो में एक लाख तीस हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया था।उक्त महिला ने इस बावत न्याय की गुहार अधिकारियो से लगाई थी। बावजूद इसके पुलिस व बैंक वाले कुछ भी करने के मूड में नहीं दिख रहे है। पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। एचएचओ संजय त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज होगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
20 Oct 2025 11:34:00
बलिया : जिले की बेसिक शिक्षा को एक साथ दोहरी खुशी मिली है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और विकसित भारत...
Comments