बलिया के इस ब्लाक में मिला 12 पॉजिटिव केस, चार साल का एक बच्चा भी संक्रमित ; देखें डिटेल
On




बलिया। रविवार को मिले 46 कोरोना संक्रमितों में सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के गंग किशोर के 10, सिकन्दरपुर में एक व मालदह में एक केस है। वही, पंदह ब्लाक के खेजुरी में तीन, मुरलीछपरा ब्लाक के कर्णछपरा में एक, मुरलीछपरा में एक, श्रीपतिपुर में एक, बांसडीह के खेवर में एक, खरौनी में एक, अमदौर में एक, बेलहरी के पोखरा में एक, बगही में एक, सीताकुंड में एक, प्रबोधपुर में तीन, चिलकहर के चिलकहर में एक, सोहांव के महरेंव में एक, नगरा के सिकरहट्टा में एक, मनियर के बड़ागांव में दो, रसड़ा के कुरेम में एक, छितौनी में एक, बांसडीह में पांच (एक चार साल का बालक), रामपुर में एक, शहर के उमरगंज में एक, हरपुर में एक, सहतवार में एक मरीज मिले है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 07:04:55
मेषपरिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम, खराब नहीं है। व्यापार...



Comments