बलिया : दो चिकित्सक और ईओ की नेक पहल

बलिया : दो चिकित्सक और ईओ की नेक पहल


बैरिया, बलिया। जागरूकता के अभाव में लोग पहले क्षय रोगियों से घृणा करते थे, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर सात क्षय रोगियों को गोद लेकर वहां के चिकित्सकों व अधिकारियों ने समाज में एक नया सन्देश देते हुए मिशाल कायम किया है। इस कार्य से समाज के समृद्ध शाली लोगों को एक नई प्रेरणा मिलेगी।

माहामहिम राज्यपाल की प्रेरणा व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर तैनात डॉ बीना गौतम ने तीन क्षय रोगियों को गोद लिया है। वही उसी अस्पताल पर तैनात डॉ आनंद शर्मा ने एक व सहतवार के अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने तीन को गोद लिया है। इन सभी गोद लिए हुए रोगियों को तीनों लोगों द्वारा बेहतर भरण-पोषण के लिए व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। सभी लोगों ने इन रोगियों को हारलिक्स, सतू, गुड़ आदि सामग्री देकर बेहतर ढ़ग से जीने की सलाह दी है।

कहा कि जो भी जरूरत हो बेहिचक मांगे। इस कार्य को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दवनीति सिंह ने बताया कि ऐसा नेक कार्य होना चाहिए। उन्होंने संदेश देते हुए बताया समाज के हर समृद्धशाली लोगों को ऐसे रोगियों से भागना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस कार्य के लिए उन्होंने गोद लेने वाले चिकित्सकों व अधिशासी अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ एसएन पांडे, डॉक्टर सुमन मिश्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल