बलिया : बीएसए और डीसी के प्रयास से रसोइयों के एकाउंट में पहुंची दीपावली की खुशी

बलिया : बीएसए और डीसी के प्रयास से रसोइयों के एकाउंट में पहुंची दीपावली की खुशी


बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कार्यरत जिले की छह हजार 834 रसोइयों के खातों में दीपावली से पहले चार माह की पगार बुधवार को पहुंच गई। त्योहारों के पहले एक साथ चार माह का मानदेय मिलने से रसोईयों का चेहरा खिल गया है। मार्च से बकाया चल रहे मेहनताने के लिए रसोईयों ने 27 अक्टूबर को देर शाम तक बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया था।
जिले प्राइमरी स्कूलों में चार हजार 894 और जूनियर हाईस्कूलों में एक हजार 940 रसोईयां कार्यरत हैं। इन्हें प्रतिमाह 1,500 रुपये की पगार मिलती है। यह मामूली मजदूरी भी उन्हें समय से नहीं मिल पाती है। पिछले करीब आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान रसोईयां रसोईया संघ की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा एवं महामंत्री विमला भारती के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को सड़क पर उतर गई थी। पहले डीएम कार्यालय और फिर बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की थीं। धरनास्थल पर पहुंचे बीएसए ने रसोईयों को बताया कि शासन ने मानदेय के लिए बजट नहीं भेजा है, इस कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से प्रयास करके त्योहारों के पहले मानदेय भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद बीएसए शिवनारायण सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हिमाचल यादव एवं डीसी (एमडीएम) अजीत पाठक ने मानदेय के बजट के लिए प्रयास शुरू कर दिया। इसका नतीजा भी आया। शासन ने रसोईयों के मानदेय के लिए बजट अवमुक्त कर दिया। बजट आने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात लगकर रसोईयों के खातों में दीपावली के पहले मानदेय भिजवाया। त्यौहारों के पहले मानदेय मिलने से जिले की रसोईयां काफी खुश हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ व छात्र नेताओं ने कासन मनी, मूल्यवर्धित...
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान
वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान
TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना