बलिया के इस दफ्तर पर अचानक पहुंचे डीएम, तीन मिले गैरहाजिर
On



बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही सभी कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर को चेक किया, जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इसमें राजेश रोमन आयुक्त अधिकारी, ददन यादव ड्राइवर एवं सुनील कुमार चौकीदार अनुपस्थित पाये गये। सभी कर्मचारियों को बुलाकर बारी-बारी से कार्य के बारे जानकारी ली। कान्टेक्ट पर रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटर महेश मिश्रा से कार्य एवं सैलरी के बारे में जानकारी ली। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करे। इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने विभाग में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी ली। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट् योजना, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित है। जिसमें तीन योजनाएं अभी संचालित है, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें 61 आवेदन भेजा गया है। सबप्लान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के महिलाओं को सिलाई कढ़ाई चार मासिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Tags: ballia-dm-office

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Jan 2026 22:51:35
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर का ताला काटकर चोरों ने देवी-देवताओं का...



Comments