प्रधान पुत्र संघ भागी किशोरी का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग
On




चिलकहर/बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पुर्व एक नाबालिक किशोरी फरार हो गई किशोरी के पिता ने इसकी लिखित तहरीर गांव के ही प्रधान पुत्र पर भगाने का दिया था लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी इस मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है हालांकि पीड़ित परिवार थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं व पीड़िता के पिता ने इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के पिता दशरथ चौहान ने थाने व एसपी को पुनः लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही ग्राम प्रधान के पुत्र व उसके रिश्तेदार द्वारा ही मेरी लड़की को भगाया है पूर्व मे इसको लेकर गांव मे पंचायत भी हुई है इसकी शिकायत कई बार पुलिस सहित गांव के संभ्रांत लोगों से पंचायत भी किया गया है बावजूद इसके या मामला कई बार ऐसा हो चुका है तब तक करीब एक सप्ताह पहले मेरी पुत्री को गांव के ही ग्राम प्रधान के पुत्र ने भगा लिया है हालाकी पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के पुत्र पर मुकदमा ऐसे में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हम उच्चाधिकारियों से करवाई करने के लिए सुहाग लगाएं कुछ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल दो अपनी पुत्री को खोजने व दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है व प्रधान पुत्र व लड़की को भगाने मे साजिश करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
रिपोर्ट संजय पांडे
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
06 Dec 2025 23:01:45
बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव क्लस्टर सात...



Comments