बाढ़ से निबटने की प्रशासनिक तैयारी देख संतुष्ट हुए लेफ्टिनेंट

बाढ़ से निबटने की प्रशासनिक तैयारी देख संतुष्ट हुए लेफ्टिनेंट


बलिया। उप्र राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकारण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ने स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर समीक्षा के दौरान कहा कि बाढ़ की सम्भावित विभिषिका को देखते हुए उसके बचाव हेतु पूरी तैयारी हर स्तर पर कर ली जाय। कहा कि अभी स्थिति अनुकूल है इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए। हम नहीं चाहते की किसी प्रकार की बलिया से जन एवं पशु हानि की रिपोर्ट मिले। बाढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की तकनीकी जांच कराकर उन्हें ग्राम शिक्षा समिति से प्रस्ताव पारित कराकर उसे गिराने का आदेश प्राप्त कर लिया जाय। ताकि कोई घटना बाढ़ के दौरान न हो सके। ग्रामीणों व प्रशासन के बीच बातचीत का रिश्ता बराबर बने रहना चाहिए ताकि कोई बात हो तो तत्काल सूचना मिल सके। नावों की जांच, बंघों की मरम्मत, के साथ अन्य बचाव के विन्दुओं पर गहनता से जांच हो जानी चाहिए। बाढ़ के पूर्व पशुओं के टीकाकरण, चारा, रोगियों के उपचार की ब्यवस्था, गर्भवती महिलाओं की देखभाल आदि पर विशेष जोर दिया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारी पर विस्तृत समीक्षा भी की। और तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगारौत ने सम्भावित बाढ़ से निबटने के लिए अपनी पूरी तैयारी का दावा किया और उपाध्यक्ष आपदा को भरोसा दिया कि हम किसी हाल में जन व पशु हानि नही होने देगें। उनकी ओर से पूरी ब्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रहेगी। उनकी तैयारी हर तरह से पूर्ण है। समीक्षा बैठक के बाद उप्र राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकारण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ने डीएम भवानी सिंह खंगारौत व एसपी देवेन्द्रनाथ दूबे संग तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर एसपी देवेन्द्रनाथ दूवे, अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, प्रभारी सीएमओ डा0 के0डी0 प्रसाद, डीएसओ केजी पाण्डेय, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, प्रभारी डीपीओ विनीत कुमार सिंह, एसडीएम मोतीलाल यादव, तहसीलदार डीएन राम गौतम, सीओ केपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरए प्रसाद, एसडीओ अखिलेश कुमार यादव, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या आदि मौजूद रहे।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत