मुंडन संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा में डूबा, मौत
By Purvanchal24
On
मनियर /बलिया । थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी युवक अरविंद राजभर 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजनारायण राजभर की मुंडन संस्कार के दौरान श्रीरामपुर घाट बलिया पर डूबने से मौत हो गई ।बताया जाता है कि अरविंद राजभर अपनी बहन ललिता की ननद सुनीता पत्नी मुकेश राजभर निवासी जँसाव थाना बांसडीहरोड के लड़के के मुंडन संस्कार में गया हुआ था।
चर्चा है कि बुधवार के दिन गंगा दशहरा के दिन घाट पर अन्य युवकों को डूबने की सूचना पर महाजाल डालकर उनकी तलाश जारी थी ।इसी बीच अरविंद का शव मिला ।शव मिलने के बाद मुंडन संस्कार में गए लोगों को जानकारी मिली कि अरविंद डूब गया था।घटना 12:00 बजे दिन की बताई जा रही है ।अरविंद की मौत का समाचार सुनते ही उसके परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया ।माता मनोरमा देवी अचेत पड़ी हुई है ।अन्य महिलाएं उसको सांत्वना दे रही है ।अरविंद के पिता राज नारायण की मौत करीब 18 वर्ष पूर्व हो चुकी है ।उसके बड़े भाई अनिल राजभर अरविन्द मौत का समाचार मिलते ही जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पहुंच चुके हैं ।अरविंद राजभर की अभी शादी नहीं हुई है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






