'टोंस' के तट पर आरती की तैयारियां तेज
By Purvanchal24
On
चितबड़ागांव ( बलिया ) । नगर पंचायत स्थित तमसा नदी ( टोंस नदी) के तट पर होने वाली गंगा आरती की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसके लिए नवयुवकों ने तमसा तट के किनारे टोंस नदी के तट को साफ-सफाई कर भव्य रूप दिया।
कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित तमसा तट पर प्रतिवर्ष गंगा आरती का कार्यक्रम कराया जाता है जिसमें कस्बा सहित आसपास के इलाके के नर-नारी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सफाई व्यवस्था में मुख्य रूप से युवा व प्रखर समाजसेवी तथा भाजपा कार्यकर्ता अमरजीत सिंह, संजीव चंद तिवारी उर्फ सोनू बाबा, प्रकाश सिंह, विजय बहादुर सिंह, अंकित सिंह, चंदन, मिथिलेश सिंह, नवीन तथा विशाल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts






