मुश्किल में कमलनाथ : मध्य प्रदेश में तख्तापलट के आसार

मुश्किल में कमलनाथ : मध्य प्रदेश में तख्तापलट के आसार



भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार मुश्किल में घिर गई है। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आते ही सियासी उठापटक शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के अल्पमत में होने का दावा पेश किया है। भाजपा ने राज्यपाल आनंदीबेन को पत्र लिखकर दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है और विशेष सत्र बुलाकर सरकार को बहुमत साबित करने को कहा जाए। भाजपा नेता आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
मध्य प्रदेश में जिस तरह से सियासी तूफान उठा है उसके बाद तख्ता पलट की आशंका बढ़ गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में भाजपा कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई। कांग्रेस ने 113 सीटें हासिल की तो भाजपा के पास 109 सीटें हैं। ऐसे में जिस तरह से भाजपा ने सरकार को बहुमत साबित करने की मांग की है उससे लग रहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में है और भाजपा जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। मध्यप्रदेश में विपक्ष और भाजपा के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर तुरंत विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग की है।
एएनआई के साथ बातचीत के दौरान गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार अपने आप गिर रही है। खरीद फरोख्त और खींचतान पर मेरा विश्वास नहीं है। अब कांग्रेस सरकार के जाने का समय आ गया है। भाजपा नेता ने दावा किया कि यह फैसला रातोंरात नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में चंद सीटें कम मिलने की वजह से शिवराज सिंह चौहान को 15 साल बाद अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और सरकार बनाया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दुल्हन की तरह सजकर बलिया से मायानगरी के लिए रवाना हुई कामायनी दुल्हन की तरह सजकर बलिया से मायानगरी के लिए रवाना हुई कामायनी
Ballia News : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी सं. 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) का...
विधायक केतकी सिंह ने किया 2.64 करोड़ से बनने वाली सड़क का शिलान्यास
तमंचा-कारतूस के साथ घूम रहा था जिला बदर अभियुक्त, पड़ी बलिया पुलिस की नजर ; फिर...
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया उत्तराधिकारी का ऐलान, जानिए कौन है वह शख्स
13 साल की बच्ची के साथ खौफनाक वारदात : मारपीट के बाद नग्न कर बनाई न्यूड वीडियो
प्रेमी ने तोड़ा वादा, प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
एनएच पर भीषण एक्सीडेंट : आग का गोला बनीं कार, जिन्दा जले 8 लोग