16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी

16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये 15181 /15182 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-साप्ताहिक गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक गाड़ी 16  दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक शनिवार तथा गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का मुम्बई से संचलन 18 दिसम्बर, 2023 को प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस गाड़ी 16 दिसम्बर, 2023  मऊ से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 22:42 बजे, आजमगढ़ से 23:15 बजे दूसरे दिन  खोरासन रोड से 00:15 बजे, शाहगंज से 01:00 बजे, जौनपुर से 01:40 बजे,मडियाहू से 02:12 बजे,जंघई से 02:40 बजे, फूलपुर से 03:42 बजे, प्रयागराज से 04:44 बजे,प्रयागराज जंक्शन से 05:25 बजे, मानिकपुर से 07:35 बजे, सतना से 08:35 बजे, कटनी से 09:45 बजे, जबलपुर से 11:10 बजे, इटारसी से 14:55 बजे, हरदा से 15:42 बजे, खंडवा से 17:35 बजे, भुसावल से 19:25 बजे, जलगांव से 19:50 बजे, नासिक रोड से 23:00 बजे बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन इगतपुरी से 01:35 बजे, कल्याण से 02:45 बजे छूटकर 03:45 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्यतिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का संचलन मुम्बई से 18  दिसम्बर, 2023 से  प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11:10 बजे, कल्याण से 12:00 बजे, इगतपुरी से 14:00 बजे,नासिक रोड से 14:45 बजे, जलगांव से 17:30 बजे,भुसावल से 18:05 बजे, हरदा से 21:17 इटारसी से 22:45 जबलपुर से 01:50 कटनी से 03:10 सतना से 04:35 मानिकपुर से 06:20 प्रयागराज जंक्शन से 9:05 प्रयाग से 09:20 फूलपुर से 10:27 जंघई से 12:00 बजे मडियाहू से 12:40 जौनपुर से 13:40 शाहगंज से 15:45 खोरासन रोड से 16:12 आजमगढ़ से 17:15 मुहम्मदाबाद से 17:52 बजे छूटकर बजे 18:30 बजे   मऊ पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना में एस.एल.आर. श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02,पावर कार 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े सगाई से एक दिन पहले प्रेमी संग फंदे पर लटकी युवती, दुपट्टे से लटके मिले दोनों के शव

Post Comments

Comments

Latest News

इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा...
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल
Ballia News : 27 दिसम्बर की छुट्टी को लेकर सस्पेंस में न रहे शिक्षक
एनएससीटी ने 50-50 रुपए से की छह लाख की मदद, सह संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य
बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प
26 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे