बिल्ली के लिए महिला ने दे दी जान

बिल्ली के लिए महिला ने दे दी जान

West Bengal News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पालतू बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। ये मामला कोलकाता के टॉलीगंज का है। इलाके के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर नैरो कंक्रीट शामियाना में एक पालतू बिल्ली का बच्चा फंस गया था। इस बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही महिला (33) फिसल गई और 8 मंजिल से नीचे गिर गई। नीचे गिरते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान अंजना दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंजना दास एक महीने पहले ही इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी। ये हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास लेक एवेन्यू रोड पर 2 बिल्डिंग के बीच में अंजना दास 8वीं मंजिल से गिरी, नीचे गिरने की जोरदार आवाज सुनकर तुरंत निवासियों और सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे। जहां उन्होंने खून से लथपथ अंजना दास को देखा।

लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस बिल्ली के बच्चे को महिला बचाने की कोशिश कर रही थी, उसे शामियाना से सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतक के पड़ोसियों ने कहा कि महिला पिछली शाम से अपने लापता बिल्ली के बच्चे की तलाश कर रही थी, जब उसने शामियाना पर अपनी बिल्ली के बच्चे को फंसा देखा तो उसे बचाने की कोशिश में लग गई। इसी बीच वो 8वीं मंजिल से नीचे गिर गई।

बुजुर्ग मां के साथ रहती थी महिला 

पुलिस के अनुसार, एक निवासी ने बताया कि उसने अंजना को अपने जूते उतारते हुए और छत से शामियाने तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा था। जिस बिल्ली को उसने डेढ़ महीने पहले गोद लिया था, उसने लगभग हफ्ते भर पहले 3 बच्चों को जन्म दिया। अंजना अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहती थी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार