Ballia : नहीं रहे शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह, हार गये जिन्दगी की जंग ; दो दिन पहले ही पूछे थे कब आयेगा मानदेय

Ballia : नहीं रहे शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह, हार गये जिन्दगी की जंग ; दो दिन पहले ही पूछे थे कब आयेगा मानदेय

Ballia News : शासन और प्रशासन की अनदेखी का शिकार बलिया का एक और शिक्षामित्र हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग स्तब्ध रह गया। मामला शिक्षा क्षेत्र बेलहरी का है। प्राथमिक विद्यालय राजपुर पर तैनात शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह (55) की सांसे शनिवार की रात सदा के लिए वाराणसी में उपचार के दौरान थम गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
 
वर्ष 2007 से बतौर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय राजपुर पर तैनात गोपाल जी सिंह शांतप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। दो बेटे और दो बेटियों के पिता गोपाल जी सिंह के असामयिक निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी बेबी सिंह, पुत्री स्मृति सिंह व स्पृहा सिंह तथा पुत्र सौरव सिंह व प्रिंस सिंह के करूण क्रंदन व चीत्कार से मौजूद हर किसी की आखें नम थी। अंतिम संस्कार गांव से सटे गंगा तट पर किया गया, जहां पुत्र सौरव सिंह ने मुखाग्नि दी।
 
शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह के निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्यासागर दूबे, मंत्री शशिकांत ओझा, बृजकिशोर पाठक, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश मिश्र, संतोष सिंह, शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, पप्पू कुंवर, दीपनारायण मिश्र, राकेश सिंह, राजीव मिश्र, तरुण राम, अजय पांडेय, डॉ. आशुतोष शुक्ल, विनीत सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अजय चौबे, अशोक पांडेय, अजय कांत यादव, राकेश तिवारी, हरेन्द्र राम, रणजीत सिंह, दिनकर झां, आनंद ज्योति सिंह, निलेश, अशोक कुमार, राजेश यादव, ऋषि सिंह, आशा गुप्ता इत्यादि शिक्षकों ने गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
 
बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन के मुताबिक, दो दिन पहले (शुक्रवार की शाम) ही शिक्षामित्र गोपाल सिंह ने उनके यहां फोन कर पूछा था कि मानदेय कब तक आने की उम्मीद है, लेकिन अफसोस मानदेय आने से पहले ही साथी दुनिया से विदा हो गये। 

Post Comments

Comments

Latest News

पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने...
बलिया में चोरी की 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
बलिया की शिक्षिका मोनिका शर्मा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, खूब मिल रही बधाई
TET की अनिवार्यता से प्राथमिक शिक्षक संघ खफा, बलिया में बनीं आंदोलन की रणनीति
भाभी की करतूत से परेशान सिपाही ने दी जान
बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण
दिव्यांशा सिंह और विनीता तिवारी समेत बलिया स्वास्थ्य विभाग के मिले 15 बाबू