बलिया : 'साहब' खुद कर रहे थे ड्राइव, आई झपकी और...

बलिया : 'साहब' खुद कर रहे थे ड्राइव, आई झपकी और...


सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेशन चौराहा पर तहसीलदार दूधनाथ राम की गाड़ी नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सीमेंट के ब्रेंच से टकराकर फल के ठेला व बाइक से टकरा गई। इससे एक युवक भी घायल हो गया। घटना का कारण तहसीलदार दूधनाथ राम द्वारा गाड़ी चलाते समय झपकी आना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे बलिया से सिकंदरपुर खुद गाड़ी चलाकर तहसीलदार सिकंदरपुर दूधनाथ राम जा रहे थे।अभी वह बस स्टेशन चौराहा के समीप पहुंचे थे, तभी उनकी सरकारी गाड़ी बस स्टेशन चौराहा के समीप असंतुलित हो गयी।