बलिया CDO के निरीक्षण ने बढ़ाया इस स्कूल के शिक्षकों का कई गुना उत्साह

बलिया CDO के निरीक्षण ने बढ़ाया इस स्कूल के शिक्षकों का कई गुना उत्साह

Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रवीण वर्मा द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद शिक्षकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षक सीडीओ की टिप्पणी से काफी खुश है। उनका मानना है कि जिले के वरिष्ठ अफसर ने उन्हें उनकी ईमानदारी का ईनाम दिया है।
 
PS Hariharpur
 
उल्लेखनीय है कि स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रवीण मौर्या 23 सितम्बर को अचानक ही विकास खंड चिलकहर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पहुंचे थे। विद्यालय की चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना करते हुए सीडीओ ने शिक्षकों के नवाचार को भी उत्कृष्ट बताया। 
 
PS Hariharpur
 
विद्यालय पर पहुंचने के साथ ही सीडीओ कक्षा तीन में गये। बच्चों ने उनका अभिवादन किया, फिर सीडीओ ने एक छात्रा से 'सहज' किताब पढ़वाया। छात्रा के शैक्षिक स्तर से संतुष्ट सीडीओ ने एक पेन देकर उत्साहवर्धन किया। सीडीओ के हाथों इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 
 
 
वहीं, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए छपवाये गये हैंडबिल को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीडीओ ने समस्त अध्यापक को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण पुस्तिका में भी सीडीओ ने विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की है। यही नहीं, ब्लाक के ड्वाकरा हाल में मीटिंग के दौरान भी सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर की प्रशंसा की।
 
मुख्य विकास अधिकारी से मिला उत्साहवर्धन प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षकों में नई उर्जा का संचार कर दिया है। विद्यालय के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, जावेद अली, मनोज गौतम, संगीता रजक, बृजबाला शर्मा इत्यादि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उच्चाधिकारी से मिला उत्साहवर्धन निश्चित ही उनके हौंसले को मजबूत किया है। 
 

Post Comments

Comments

Latest News

Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 21 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इसमें मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला...
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान 
7 दिसम्बर का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : 100 मीटर की दौड़ में सलोनी और बृजेश ने मारी बाजी