बलिया CDO के निरीक्षण ने बढ़ाया इस स्कूल के शिक्षकों का कई गुना उत्साह

बलिया CDO के निरीक्षण ने बढ़ाया इस स्कूल के शिक्षकों का कई गुना उत्साह

Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रवीण वर्मा द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद शिक्षकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षक सीडीओ की टिप्पणी से काफी खुश है। उनका मानना है कि जिले के वरिष्ठ अफसर ने उन्हें उनकी ईमानदारी का ईनाम दिया है।
 
PS Hariharpur
 
उल्लेखनीय है कि स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रवीण मौर्या 23 सितम्बर को अचानक ही विकास खंड चिलकहर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पहुंचे थे। विद्यालय की चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना करते हुए सीडीओ ने शिक्षकों के नवाचार को भी उत्कृष्ट बताया। 
 
PS Hariharpur
 
विद्यालय पर पहुंचने के साथ ही सीडीओ कक्षा तीन में गये। बच्चों ने उनका अभिवादन किया, फिर सीडीओ ने एक छात्रा से 'सहज' किताब पढ़वाया। छात्रा के शैक्षिक स्तर से संतुष्ट सीडीओ ने एक पेन देकर उत्साहवर्धन किया। सीडीओ के हाथों इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 
 
 
वहीं, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए छपवाये गये हैंडबिल को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीडीओ ने समस्त अध्यापक को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण पुस्तिका में भी सीडीओ ने विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की है। यही नहीं, ब्लाक के ड्वाकरा हाल में मीटिंग के दौरान भी सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर की प्रशंसा की।
 
मुख्य विकास अधिकारी से मिला उत्साहवर्धन प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षकों में नई उर्जा का संचार कर दिया है। विद्यालय के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, जावेद अली, मनोज गौतम, संगीता रजक, बृजबाला शर्मा इत्यादि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उच्चाधिकारी से मिला उत्साहवर्धन निश्चित ही उनके हौंसले को मजबूत किया है। 
 

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी