BHU में जिन्दगी का जंग हार गया बलिया में तैनात सिपाही
By Purvanchal24
On
रेवती, बलिया। सहतवार थाने पर तैनात आरक्षी दिनेश कुमार यादव की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान बीएचयू में हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी।
बताया जा रहा है कि आरक्षी दिनेश कुमार यादव (48) पुत्र सीताराम यादव गोरखपुर जनपद के उरुवा बाजार थाना क्षेत्र के दुबरीपूरा गांव के निवासी थे। उनको लीवर में परेशानी थी। उनका इलाज एम्स हॉस्पिटल दिल्ली से चल रहा था। 24 अप्रैल को पेट में दर्द और शरीर मे अत्यधिक सूजन के कारण सीएचसी रेवती के चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर किया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। एसएचओ लंका ने आरक्षी दिनेश की इलाज के दौरान मौत की सूचना सहतवार थाने को दी।
पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: बलिया
Related Posts






