बलिया : परवल किसानों को बिहारी दबंगों ने पीटा
On




मझौवां, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं दियारे में शनिवार की रात बिहार के बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने यूपी के आधा दर्जन परवल किसानों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित किसानों ने हल्दी पुलिस को अवगत कराया है।
घायल रविशंकर पटेल (30), सुग्रीव साहनी (25) बिहारी पटेल (35), निवासी नई बस्ती जवहीं, अजय प्रजापति (30), जयशंकर यादव (24), निवासी राजपुर बजरहा, बिट्टू बटेल नई बस्ती वीसुपुर बिहार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी मोबाइल, टार्च व नकदी आदि बिहार के दबंग छीन ले गए। साथ ही धमकी भी दिए।थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई होगी।
हरेराम यादव
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Dec 2025 21:39:24
बलिया : उभांव थाना पुलिस ने राहुल यादव उर्फ आयुष हत्याकांड की साजिश मे शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया...



Comments