बलिया में यह क्या : उधर, किशोरी को भगा ले गया युवक, इधर युवती गायब



                                                 बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर इलाके के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर नीरज कुमार पुत्र राधेश्याम (निवासी तालिबपुर) के खिलाफ मंगलवार को अपहरण का मामला दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार को एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत किशोरी के पिता ने की। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसके अपहर्ता की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।
युवती गायब
बैरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती सोमवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर मंगलवार को बैरिया पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह के अनुसार पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन



            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments