बलिया नगर में सांसद निधि से बनेंगे चार अत्याधुनिक पार्क, जगह चिंहित ; सवा करोड़ रुपये रिलीज

बलिया नगर में सांसद निधि से बनेंगे चार अत्याधुनिक पार्क, जगह चिंहित ; सवा करोड़ रुपये रिलीज

Ballia News : लोकसभा बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की निधि से नगर के बच्चों को खेलने-कूदने के लिए शहर में चार अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। यह पार्क सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिसमें बड़े बुजुर्ग भी सुबह-शाम टहल सकेंगे। इसके लिए रविवार को सांसद के पुत्र विपुलेंद्र सिंह व नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने नगर के कई स्थानों का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया।

इसमें नगर के चंद्रशेखर नगर व आवास विकास कालोनी में पार्क के लिए जगह का चिंहांकन कर लिया गया है। इसके अलावा रामलीला मैदान व लक्ष्मी राज देवी इंटर कालेज के मैदान में पार्क बनाने के लिए सहमति बनाई जा रही है। बड़ी बात है कि पार्क बनाने के लिए सांसद निधि से पहली किश्त के तौर पर सवा करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो नगर में आधुनकि सुविधाओं से लैस पार्क जल्द लोगों के लिए तैयार हो जाएंगे। इन पार्कों में बच्चों के खेलने-कूदने का संसाधन तो रहेगा ही, ओपेन जिम भी बनाया जाएगा।

चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के चंद्रशेखर नगर में पूर्व मंत्री नारद राय के आवास के ठीक सामने बने पार्क पर तत्काल कार्य शुरू होगा। इसके अलावा आवास विकास कालोनी में भी पार्क बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसमें रामलीला मैदान व एलडी कालेज मैदान में पार्क बनाने के लिए जमीन आदि लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पार्कों में पाथ-वे आदि बनाने का भी काम किया जाएगा। कहा कि शहर को सुंदर व विकसित बनाने के लिए किसी भी तरह का कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसमें सबका सहयोग लेकर जो भी विकास संबंधी कार्य होगा उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा।

पार्टीगत हो सकता है मतभेद पर विकास में नहीं

नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने चंद्रशेखर नगर में पार्क बनाने के लिए निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री नारद राय को भी साथ में लेकर आवश्यक सुझाव लिए। चैयरमैन ने कहा कि चुनाव व राजनीति में आपसी विरोध हो सकता है, लेकिन विकास में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। विकास में पार्टी व दलगत मतभेदों से ऊपर उठकर नगर का विकास किया जाएगा।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

28 September 2023 : जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल 28 September 2023 : जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी के साथ चने की दाल, पीले वस्‍त्र और बेसन...
DPRO और खान निरीक्षक के खिलाफ बलिया DM की बड़ी कार्रवाई
Ballia पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता
बलिया समेत सात जनपदों के बदले सीएमओ, देखें Transfer List
शराब भट्ठी मार्ग पर बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार
आपरेशन मुस्कान से मुस्कुराये किशोर के घरवाले, बोले - Thanks बलिया पुलिस
'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन