
बलिया में मिला एक और युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


Ballia News : चितबडागांव थाना क्षेत्र के कारो नरही मार्ग पर मर्ची गांव के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार की सुबह मर्ची गांव के पास करीब 45 वर्षीय युवक का शव देखा गया। इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन युवक की पहचान नहीं सकी। सूचना पर उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दे कि बुधवार की सुबह रेवती थाना क्षेत्र के छत्तीसा गांव के पास खेत में संतोष यादव (40) का शव मिला था। उस मामले की जांच में पुलिस जुटी थी, तब तक चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में भी एक युवक का शव मिल गया। इस युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments