बलिया : गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाते वक्त डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम
On



मझौवां, Ballia News : हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के मझौवां घाट पर नहाने समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। हादसे से युवक की रिश्तेदारी व परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बिहार राज्य के सारण छपरा अंतर्गत माझी थाना क्षेत्र के घोरहट, मठिया निवासी सुमीत भारती (18) पुत्र सोना लाल भारती हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव स्थित अपनी बुआ के घर आया था। गंगा दशहरा पर मंगलवार की सुबह सुमीत अपने फूफा हरिकृष्ण उर्फ बेचू गिरी के साथ गंगा स्नान करने गया, जहां नहाते वक्त गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगा। आस-पास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस सुमीत को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुमीत की मौत से परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मच गया है।
हरेराम यादव
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Jan 2026 18:57:15
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत...


Comments