प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

Gaziyabad News : मोदीनगर के कादराबाद रजवाहे के पास स्थित ओयो होटल में रविवार को आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने न सिर्फ विवाहित प्रेमिका मधु (22) की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर की, बल्कि उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद भी जान दे दिया। यही नहीं, मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने उसके भाई दीपक और पति मोहित को वीडियो कॉल की। चीखते हुए दोनों को मधु का शव दिखाया। हिमांशु और मधु के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन के जरिए उन्हें तलाश करते हुए पुलिस होटल पहुंची तो दोनों के शव मिले। मधु का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकमां हिमांशु फंदे से लटका था।

वीडियो कॉल के दौरान हिमांशु ने मधु के भाई दीपक को अपशब्द कहे। इसके बाद उसे हत्या करने की वजह बताई। बोला, मधु मेरी थी, मैंने तुमसे उसे मांगा था, तुमने उससे मेरी शादी नहीं की, इसलिए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेड पर पड़ी उसकी लाश दिखाई। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन नहीं हुआ। वीडियो में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन हिमांशु की बातों से चिंता हो गई। इसलिए, उसे कॉल की। उसका फोन स्विच ऑफ था। मधु का फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर मोहित को जानकारी दी। मोहित ने बताया कि उसके पास भी हिमांशु की वीडियो कॉल आई है। हिमांशु ने मोहित से कहा, इसने मुझे धोखा दिया, तुम्हें भी देती, लेकिन अब नहीं दे पाएगी, मैंने धोखेबाज को मौत की नींद सुला दिया है। जो मेरी नहीं हुई, वो तुम्हारी भी नहीं होती। इसका मर जाना ही ठीक था। मैं भी अब जीना नहीं चाहता हूं, दुनिया से विदा ले रहा हूं। 

इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मधु के परिजन दोनों के फोन मिलाते रहे। इसके बाद पुलिस के पास गए। परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने किसी होटल से फोन किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन निकलवाई, तब पता चला कि दोनों ओयो होटल में थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिया। वहीं, मधु के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़े 23 November Ka Rashifal, जानिएं कैसा रहेगा अपना Sunday

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पिया मोर मत जा हो पूरूबवा... पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...
Ballia News : कासे कहूं मैं दरदिया हो रामा पिया परदेश गए, पियवा गइलन कलकतवा ए सजनी, पिया मोर मत...
Half Encounter in Ballia : बलिया पुलिस से मुठभेड़ मे बदमाश के पैर में लगी गोली
सौरव गांगुली ने दर्ज कराया ₹50 करोड़ का मानहानि केस, जानिएं पूरा मामला
Aaj ka Rashifal : सिंह, मकर समेत 4 राशियों के लिए अच्छे योग, पढ़ें 19 December का राशिफल
बलिया में छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा : CDO का स्पष्ट निर्देश, संस्थान तत्काल सुधारे पेंडेंसी, वरना...
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा
बलिया का राहुल यादव हत्याकांड : एक महिला समेत 6 गिरफ्तार