स्कूल छात्रावास में लगी भीषण आग, जलने से 19 छात्रों की मौत
On  



                                                 गुयाना : दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना (Guyana) से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में अचानक आग लगने से 19 छात्रों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। दिल दहला देने वाली आग की यह घटना रविवार-सोमवार रात की है। फायर सर्विस की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया था।
  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल छात्रावास में आग की इस घटना में 14 बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच छात्रों की जान अस्पताल में इलाज के दौरान गयी। छह छात्रों को राजधानी जॉर्जटाउन में एयरलिफ्ट किया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर थी। वहीं, अन्य छात्र स्थानीय अस्पताल की देखरेख में हैं। इस घटना में मृत सबसे छोटा पांच साल का बच्चा था। वह छात्रावास के केयरटेकर का बेटा था। 
  Tags:  

Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Nov 2025 08:42:08
                                                  बलिया : नदियां मात्र जल  स्रोत ही नहीं, अपितु मानव सभ्यता एवं संस्कृत का मूलाधार हैं। सभ्यता एवं संस्कृति का...
                     

            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments