CBSE के डिप्टी सेक्रेटरी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात




New Delhi : गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित सुमेरू सोसाइटी स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंकटेश सिंह कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। वह दो महीने से दफ्तर भी नहीं जा रहे थे। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है।सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा है कि वे अपनी बीमारी से बहुत परेशान थे। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी फैमिली और ऑफिस वालों की तारीफ भी की है। सुसाइड नोट के आधार पर माना जा रहा है कि उन्होंने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया है।
वेंकटेश सिंह मूल रूप से गोरखपुर जिले के रहने वाले थे। फिलहाल वह गाजियाबाद की सुमेरू सोसाइटी के एक फ्लैट में अकेले रहते थे। रविवार को मेड काम करने के लिए आई, तो दरवाजा नहीं खुला। उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को बुलवाकर दरवाजा खोला गया तो फ्लैट के स्टडी रूम में वेंकटेश सिंह का शव फंदे से लटका मिला।

Related Posts
Post Comments



Comments