नहर में गिरी बाइक, सवार थे दो युवक ; फिर...

नहर में गिरी बाइक, सवार थे दो युवक ; फिर...


वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां (मुड़ली) गांव के समीप बाइक सवार दो युवक सोमवार की रात शारदा सहायक नहर में गिर पड़े। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक रामनारायन (41) व दीपक राम (38) बताये गये हैं। पुलिस के अनुसार दोनों चौबेपुर के संदहां गांव के निवासी हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Posts