Ramayan : 'लक्ष्मण' ने देखा 'मेघनाद' का वध, तस्वीर वायरल

Ramayan : 'लक्ष्मण' ने देखा 'मेघनाद' का वध, तस्वीर वायरल


मुम्बई। दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। कार्यक्रम को एक बार फिर दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस बात को साफ तौर पर जाहिर करती है बार्क की टीआरपी रिपोर्ट। रामायण को न सिर्फ आम दर्शक पसंद कर रहे हैं बल्कि साथ ही साथ कार्यक्रम के सितारे भी एक बार फिर शो को काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की एक बार फिर से रामायण देखते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद अब कार्यक्रम में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए सुनील ने लिखा, 'मेघनाद का वध देख रहा हूं।' सुनील के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रामायण को लेकर हाल फिलहाल में कई किस्से सामने आ चुके हैं, जिसमें एक किस्सा सामने आया था कि सुनील को रामानंद सागर जानकर गुस्सा दिलाया करते थे। दरअसल एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था- 'रामानंद सागर रामायण की शूटिंग में इतना डूब जाते थे कि वे लंच ब्रेक भी भूल जाते थे। हम लोग तब युवा थे। भूख लगती थी। अपना खाना समय पर खाया करते थे।'



सुनील ने आगे कहा था, 'ऐसे में समय पर खाना न मिलने की वजह से मैं  गुस्सा हो जाता था। रामानंद सागर मेरे गुस्से का इस्तेमाल शूटिंग में करते थे। इसी वजह से मेरा लक्ष्मण का किरदार इतना यादगार रहा। रामानंद सागर मुझे जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे। लेकिन वह मुझे अपना छठा बेटा भी मानते थे।'

गौरतलब है कि रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार सबसे पहले किसी और को ऑफर किया गया था लेकिन बाद में ये रोल सुनील को मिल गया। बता दें कि शो के दोबारा शुरू होने के बाद से ही सुनील चर्चा में आ गए हैं। उनपर कई मीम्स भी बनाए गए। जवानी के दिनों की उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि मीम्स के साथ ही साथ दोबारा चर्चा में आने को सुनील काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दुनिया को असमय अलविदा करने वाले शिक्षक के घर मदद लेकर पहुंचा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दुनिया को असमय अलविदा करने वाले शिक्षक के घर मदद लेकर पहुंचा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
बलिया : अपने व्यवहार से सभी के दिल में खास जगह बनाकर दुनिया को असमय अलविदा करने वाले शिक्षा क्षेत्र...
बलिया में भीषण सड़क हादसा : शादी समारोह से लौट रही सफारी पलटी, चार युवकों की दर्दनाक मौत
एक बार फिर बदल गया 8वीं तक के स्कूल संचालन का समय
25 अप्रैल 2024 : जानिएं क्या कहते है आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में किसानों की जमीन पर बाढ़ विभाग की दखल, अन्नदाताओं ने JE के खिलाफ दी तहरीर
बलिया : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, दो युवक घायल
बलिया : ड्यूटी पर तैनात सिपाही का बल्ब चुराते वीडियो वायरल !