Covid19 : पांच दिन में 7.5 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, देखें तीन दिन का टारगेट
On




बलिया। एक्टिव सर्विलांस सेल की ओर से चिन्हित किए गए 250 गांवों की करीब साढ़े सात लाख जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर ली गयी है। इसके लिए मेडिकल की 46 टीम ने पूरी मेहनत से फील्ड में काम किया और महज पांच दिनों में इन गांवों में घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ली। एक-एक चिकित्सक के नेतृत्व में निकली टीम ने सबसे पहले चिन्हित इन 250 गांवों में घर-घर गयी, सभी सदस्यों का डाटा कलेक्ट किया और हर एक व्यक्ति के लक्षण के बावत जानकारी ली।
संदिग्ध लक्षण मिलने पर टीम ने एक्टिव सर्विलांस सेल को रिपोर्ट किया और वहां आवश्यकतानुसार सैम्पल लेने के लिए भेजा जाता है। संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम को मिली जानकारी या मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर फील्ड में जाकर सैम्पल लेने के लिए पांच एम्बुलेंस लगी है। बताया कि रोजाना 25 से 30 सैम्पल लिए जा रहे हैं। हमारा प्रयास यही है कि कोई भी संदिग्ध जांच से वंचित नहीं रह जाए।
अगले तीन दिन में चार प्रमुख नगरों के ढाई लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग
संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि अगले तीन दिनों में यह टीम नगरीय इलाकों की करीब ढाई लाख लोगों को कवर कर लेगी। फिलहाल नगरपालिका परिषद बलिया व रसड़ा के अलावा नगर पंचायत सिकन्दरपुर व बेल्थरारोड में मेडिकल की सभी 46 टीम मिलकर तीन दिन में घर-घर भ्रमण कर स्क्रीनिंग करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इस प्रकार अगले तीन दिनों में जिले की करीब दस लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी तरह कर ली जाएगी। आगे भी यह कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments