बलिया : खेलते-खेलते करेंट की चपेट में आया बालक, मचा कोहराम
On




बांसडीहरोड, बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में करेंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, मृतक की नानी लचिया देवी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिला मुकदमा दर्ज किया है।
बैरिया थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की निवासी जितेन्द्र गोंड़ का सात वर्षीय पुत्र कृष्णा अपने ननिहाल में आया हुआ था। रविवार को वह गांव के प्राइमरी स्कूल के पास खेल रहा था। वही पर नाले से मोटर के जरिये हो खेत की सिंचाई हो रही थी। मोटर के तार की चपेट में आने से कृष्णा की मौत हो गयी।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 May 2025 15:06:21
बलिया : परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सुधार के लिए रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यो की...
Comments