बलिया : संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग बनी मास्टर, दी मास्क बनाने की ट्रेनिंग

बलिया : संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग बनी मास्टर, दी मास्क बनाने की ट्रेनिंग


बलिया। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब मास्क बनाएंगी। महिलाओं को मास्क के हिसाब से धन भी दिया जाएगा। इसी से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन शनिवार को विकास भवन सभागार में हुआ, जिसमें करीब दर्जन भर महिलाओं को संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने एक अच्छी गुणवत्ता का मास्क बनाने की विधियों को यूट्यूब के माध्यम से जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि घर पर सिला-सिलाया मास्क जो बनेगा, वह सबसे कारगर साबित होगा। ध्यान रहे, कॉटन का मास्क सबसे उचित है। प्रशिक्षण लेने के बाद यह अब महिलाएं एक-एक मास्क बनाकर सैंपल देंगी। इसके बाद इनका पारिश्रमिक तय होगा, फिर पर्याप्त मात्रा में यहीं से मास्क प्राप्त होने लगेगा। महिलाओं ने बताया कि समूह की ओर से मिली मशीन के अलावा सबके घर में भी मशीन है। लैपटॉप के माध्यम से दिखाई गई वीडियो से बेहतर जानकारी मिली और निश्चित रूप से बढ़िया से बढ़िया मास्क बनाने की प्रेरणा मिली। महिलाओं का कहना था कि खाली समय में रोजगारपरक के रूप में यह काफी बढ़िया कार्य मिला है। 

रोजगार का जरिया भी

नगरीय विकास अभिकरण की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बनाएंगी और इसके लिए उनको मास्क के हिसाब धन भी दिया जाएगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में इनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो जाएगी और रोजगार का एक जरिया भी मिल जाएगा। 

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान व दिल्ली के कलाकारों द्वारा 05 नवम्बर की सायं 7:30...
बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या
कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें