ऐसे पकड़ में आया आजमगढ़ क्वारंटीन सेंटर से भागा बलिया का जमाती
On




मऊ। आजमगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर से फरार एक जमाती को मऊ की दक्षिण टोला थाने की पुलिस ने मोमिनपुरा मोहल्ला स्थित उसके बहनोई के घर से दबोच लिया। उसे मऊ में ही एक क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है।
मऊ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बलिया के रसड़ा का रहने वाला जमाती पिछले दिनों आजमगढ़ जनपद के क्वारंटीन सेंटर से भाग गया था। हालांकि उसमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन जमात से लौटने वालों को घरवालों से अलग क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है। उसकी तलाश में आजमगढ़ के साथ ही बलिया की पुलिस भी लगी थी। सर्विलांस से उसकी लोकेशन मऊ में मिली। इसके बाद मऊ पुलिस को बताया गया।
रविवार की रात दक्षिण टोला पुलिस ने मोमिनपुरा स्थित जमाती के बहनोई के घर पहुंची और उसे लाकर फिलहाल शहर के सिकटिया स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया है। उसकी पल-पल की गतिविधि पर पुलिस अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।
Tags: बलिया खबर

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Nov 2025 17:19:24
बलिया : बांसडीह नगर से सटे बांसडीह-सहतवार मार्ग पर रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक आटो पार्टस की...



Comments