लापरवाहीः चारा के अभाव में काल के गाल में समा गए चार बछड़े

लापरवाहीः चारा के अभाव में काल के गाल में समा गए चार बछड़े



मनियर, बलिया। नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने गौशाला में रखे गए  अवारा पशुओं के चारा के अभाव में रविवार को चार बछड़े की एक साथ हुई मौत का मामला तूल तब पकड़ लिया, जब किसी सुचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार बाँसडीह ने मौके पर चार बछड़ों को मृत पाया। इससे नाराज तहसीलदार ने जिम्मेदारों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उनके विरु(  मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे व जिम्मेदारों के विरु( कठोरतम धारा में मुकदमा दर्ज करने का मौखिक आदेश थानाध्यक्ष मनियर को दिया। तहसीलदार की नराजगी देख नगर पंचायत के जिम्मेदार काफी परेशान रहे।

गौरतलब हो कि अवारा पशुओं के रख रखाव के लिए नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने कान्हा पशु आश्रय स्थल में रखे गए अवारा पशुओं के सिलसिलेवार  मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन पशु दुर्व्यवस्था व चारा के अभाव में कालकवलित हो रहे हैं।  सूत्रों के मुताबिक मरे बछड़े को किसी को कानो कान भनक न लगे इसलिए नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा शाम को जल प्रवाह कर दिया जाता है। रविवार को भी चारा के अभाव में चार बछड़े एक साथ मरने कि सूचना पर हड़कम्प मच गया। 

बछड़े के मरने की सुचना किसी ने उच्च अधिकारियों से कि सुचना पर पहुंचे तहसीलदार बाँसडीह शिव सागर दुबे ने पशु आश्रय स्थल में दुर्व्यवस्था व चारा के अभाव में मर रहे बछड़े को देखकर भड़क गए। मौके से ही मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए नगर पंचायत के जिम्मेदारों से फोन पर कहा कि आप थाने पहुंचो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्रोधित तहसीलदार मनियर थाने पहुंचकर कर चारा के अभाव में मर रहे बछड़े के जिम्मेदारों के विरु( कठोरतम धारा में मुकदमा दर्ज करने का मौखिक आदेश थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव को दी। इस सम्बन्ध में तहसीलदार बाँसडीह शिव सागर दुबे ने कहा कि दुर्व्यवस्था व चारा के अभाव में मर रहे बछड़ों के जिम्मेदारों को किसी भी किम्मत पर बक्शा नहीं जायेगा। कठोर से कठोर धारा में अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा।

रिपोर्ट- राममिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’ जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल