योगी सरकार में बेलगाम हुई सूबे की कानून व्यवस्था
On
चिलकहर(बलिया)। संघर्ष व दबे कुचले लोगो की आवाज को बुलंद कराकर उनके हक व हकूक की लड़ाई लड़कर समाजवादी परचम एक बार पुनः लहरायेगा व प्रदेश मे समाजवादी सरकार 2022 मे होगी चहुओर अराजकता का माहौल होता जा रहा है लूट ,हत्या होना आम बात होकर रह गयी है।
उक्त उद्गार जिला पंचायत सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता संजय यादव ने समाजवादी पार्टी की बैठक को चिलकहर ड्वाकरा हाल मे संबोधित करते हुये बृहस्पतिवार को कही ।कहा की महिलाओ की आबरू बचाना मुश्किल हो रहा है तो भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाती जा रही है आमजन की पीड़ा से कोई मतलब नही कमजोर तबका परेशान है तो किसानो की फसल का उचित मुल्य नही मिल पा रहा है कहा कि बिजली से लेकर खाद पानी सब महंगा होकर रह गया है वहीं थाने पर फरियादियो को ही डराया जा रहा है तो अस्पताल मे दवायें व चिकित्सक नही मिल पा रहे है सपा बूथ स्तर पर घर घर जाकर लोगो को जागरूक करेगी व आमजन को भाजपा द्वारा किये जा रहे कथनी व करनी को बताने का कार्य करेगी इस अवसर पर पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर,नमोनारायण सिंह,वीरेन्द्र सिंह,राधेश्याम यादव,विजयशंकर यादव समेत सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे अध्यक्षता अवधेश त्रिपाठी व संचालन वीरेन्द्र यादव ने किया।
रिपोर्ट संजय पांडे
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments