एक्सईएन के आश्वासन पर समाप्त हुआ छात्रों का अनशन

एक्सईएन के आश्वासन पर समाप्त हुआ छात्रों का अनशन




दुबहड़/बलिया। स्थानीय कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट पर अघोषित विद्युत कटौती एवं जर्जर तारों को बदलने के संबंध में शनिवार से अनसनरत छात्र नेताओं का अनशन एक्सियन चतुर्थ अर्जुन राम से वार्ता एवं लिखित आश्वासन के बाद दूसरे दिन रविवार को समाप्त हो गया। एक्सियन चतुर्थ अर्जुन राम ने अनशनरत छात्र नेताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस संबंध में एक्सियन चतुर्थ ने अनशन रात छात्र नेताओं से वार्ता कर लिखित आश्वासन दिया कि दैवीय आपदा एवं अन्य परिस्थितियों को छोड़कर शासन के मंशानुरूप 18 घंटे बिजली प्रदान की जाएगी। क्षेत्र में जर्जर तारों का सर्वे कराकर प्राक्कलन स्वीकृत होने एवं सामग्री उपलब्ध होने के बाद तीन माह से पाँच  माह के बीच बदलवा दिया जाएगा।
 गौरतलब है कि स्थानीय दुबहड़  फीडर से लगभग 50 गांवों की विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन इस भीषण गर्मी में भी सरकार की मंशा के अनुरूप 18 घंटे की जगह छह-सात घंटे भी निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। उसमें भी बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कभी-कभी तो मिनट मिनट पर ही बिजली कट जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
 बेमियादी अनशन पर बैठे छात्र नेता अंकित कुमार सिंह एवं आनंद प्रकाश पांडेय ने बताया कि दुबहड़ फीडर से संचालित विद्युत तारों एवं खंभों की स्थिति बहुत जर्जर स्थिति में है। जिसके कारण भी विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचती है। अनशन स्थल पर उपस्थित छात्र नेताओं ने चेताया कि यदि एक्सियन चतुर्थ से वार्ता एवं लिखित आश्वासन के बाद भी  18 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है एवं जर्जर विद्युत तारों एवं खंभों को नहीं बदला जाता है तो हम सभी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
 इस अवसर पर वरुण सिंह, विनय प्रताप सिंह, विशाल प्रताप यादव, ऋषिकेश पांडेय, धनु पांडेय, हैप्पी मिश्रा, विकास सिंह विकी, नीतीश पांडेय, पंडित हर्षित दुबे, अभिषेक वर्मा, सुमंत दुबे, प्रवीण सिंह, शुभम सिंह, इमरान अंसारी, विजय गिरी, कुन्नू पांडेय एवं सुनील पाल आदि मौजूद रहे। संचालन आकाश दुबे ने किया। 

रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द