रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड दोहरीकरण : 17 से 19 तक निरस्त रहेगी यह ट्रेन, इन गाड़ियों का बदला रूट

रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड दोहरीकरण : 17 से 19 तक निरस्त रहेगी यह ट्रेन, इन गाड़ियों का बदला रूट

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इन्टरलाकिंग तथा नान इन्टरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रिशिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

-बलिया से 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

-शाहगंज से 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

-गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

-अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

-जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

-अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

-दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

गाड़ियों का नियंत्रण

-सूरत से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-सूरत से 14 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-सूरत से 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रिशिड्यूलिंग

-गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस 60 मिनट रिशिड्यूलिंग कर चलायी जायेगी।

-बलिया से 16 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 30 मिनट रिशिड्यूलिंग कर चलायी जायेगी।

-बलिया से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 60 मिनट रिशिड्यूलिंग कर चलायी जायेगी।

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

एक्शन में बलिया पुलिस : अलग-अलग मामलों में 12 गिरफ्तार एक्शन में बलिया पुलिस : अलग-अलग मामलों में 12 गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मारपीट की तीन घटनाओं में बैरिया पुलिस ने 12 लोगों...
एनएच 31 पर एक्सीडेंट : बलिया में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
बलिया में नाबालिग लड़की से छेड़खानी का प्रयास !
बलिया कोर्ट का फैसला : पॉक्सो एक्ट में दोषी युवक को मिली 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
भीषण Road Accident : बारात से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर , 17 लोगों की मौत
शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा, दुल्हन पक्ष ने किया बेटी की विदाई से इंकार