छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा वाया बलिया ट्रेन को हरी झंडी, देखें समय सारिणी

छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा वाया बलिया ट्रेन को हरी झंडी, देखें समय सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05445 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन छपरा से 16.10 बजे प्रस्थान कर गौतम स्थान से 16.22 बजे, रिविलगंज घाट से 16.32 बजे, मांझी से 16.38 बजे, बकुलहा से 16.44 बजे, सुरेमनपुर से 16.56 बजे, दल छपरा से 17.08 बजे, रेवती से 17.14 बजे, सहतवार से 17.27 बजे, छाता आश चैरा से 17.39 बजे, बांसडीह रोड से 17.45 बजे, बलिया से 17.58 बजे, सागरपाली से 18.09 बजे, फेफना से 18.16 बजे, चितबड़ागांव से 18.24 बजे, ताजपुर डेहमा से 18.33 बजे, करीमुद्दीनपुर से 18.42 बजे, ढोंढाढीह से 18.55 बजे, यूसुफपुर से 19.04 बजे, शहबाज कुली से 19.13 बजे, फतेहपुर अटवा हाल्ट से 19.20 बजे, गाजीपुर घाट से 19.26 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.32 बजे, अंकुषपुर से 19.46 बजे, सहेड़ी से 19.52 बजे, नंदगंज से 20.04 बजे, बासुचक से 20.12 बजे, तरांव से 20.18 बजे, सैदपुर भितरी से 20.27 बजे, औंड़िहार से 20.38 बजे, रजवारी से 20.52 बजे, कादीपुर से 21.06 बजे तथा सारनाथ से 21.23 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 21.40 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05446 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 05.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 05.11 बजे, कादीपुर से 05.22 बजे, रजवारी से 05.30 बजे, औंड़िहार से 05.40 बजे, सैदपुर भितरी से 05.47 बजे, तरांव से 05.56 बजे, बासुचक से 06.03 बजे, नंदगंज से 06.10 बजे, सहेड़ी से 06.20 बजे, अंकुशपुर से 06.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.45 बजे, गाजीपुर घाट से 06.52 बजे, फतेहपुर अटवा हाल्ट से 06.58 बजे, शहबाज कुली से 07.10 बजे, यूसुफपुर से 07.19 बजे, ढोंढाढीह से 07.28 बजे, करीमुद्दीनपुर से 07.37 बजे, ताजपुर डेहमा से 07.46 बजे, चितबड़ागांव से 07.55 बजे, फेफना से 08.04 बजे, सागरपाली से 08.12 बजे, बलिया से   08.19 बजे, बांसडीह रोड से 08.32 बजे, छाता आश चैरा से 08.39 बजे, सहतवार से 08.45 बजे, रेवती से    08.55 बजे, दल छपरा से 09.03 बजे, सुरेमनपुर से 09.19 बजे, बकुलहा से 09.32 बजे, माझी से 09.40 बजे, रिविलगंज घाट से 09.48 बजे तथा गौतम स्थान से 10.41 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बलिया : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बलिया के तत्वाधान में टीडी कॉलेज के मनोरंजन हाल में एकदिवसीय...
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई
7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल