छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा वाया बलिया ट्रेन को हरी झंडी, देखें समय सारिणी

छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा वाया बलिया ट्रेन को हरी झंडी, देखें समय सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05445 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन छपरा से 16.10 बजे प्रस्थान कर गौतम स्थान से 16.22 बजे, रिविलगंज घाट से 16.32 बजे, मांझी से 16.38 बजे, बकुलहा से 16.44 बजे, सुरेमनपुर से 16.56 बजे, दल छपरा से 17.08 बजे, रेवती से 17.14 बजे, सहतवार से 17.27 बजे, छाता आश चैरा से 17.39 बजे, बांसडीह रोड से 17.45 बजे, बलिया से 17.58 बजे, सागरपाली से 18.09 बजे, फेफना से 18.16 बजे, चितबड़ागांव से 18.24 बजे, ताजपुर डेहमा से 18.33 बजे, करीमुद्दीनपुर से 18.42 बजे, ढोंढाढीह से 18.55 बजे, यूसुफपुर से 19.04 बजे, शहबाज कुली से 19.13 बजे, फतेहपुर अटवा हाल्ट से 19.20 बजे, गाजीपुर घाट से 19.26 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.32 बजे, अंकुषपुर से 19.46 बजे, सहेड़ी से 19.52 बजे, नंदगंज से 20.04 बजे, बासुचक से 20.12 बजे, तरांव से 20.18 बजे, सैदपुर भितरी से 20.27 बजे, औंड़िहार से 20.38 बजे, रजवारी से 20.52 बजे, कादीपुर से 21.06 बजे तथा सारनाथ से 21.23 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 21.40 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05446 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 05.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 05.11 बजे, कादीपुर से 05.22 बजे, रजवारी से 05.30 बजे, औंड़िहार से 05.40 बजे, सैदपुर भितरी से 05.47 बजे, तरांव से 05.56 बजे, बासुचक से 06.03 बजे, नंदगंज से 06.10 बजे, सहेड़ी से 06.20 बजे, अंकुशपुर से 06.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.45 बजे, गाजीपुर घाट से 06.52 बजे, फतेहपुर अटवा हाल्ट से 06.58 बजे, शहबाज कुली से 07.10 बजे, यूसुफपुर से 07.19 बजे, ढोंढाढीह से 07.28 बजे, करीमुद्दीनपुर से 07.37 बजे, ताजपुर डेहमा से 07.46 बजे, चितबड़ागांव से 07.55 बजे, फेफना से 08.04 बजे, सागरपाली से 08.12 बजे, बलिया से   08.19 बजे, बांसडीह रोड से 08.32 बजे, छाता आश चैरा से 08.39 बजे, सहतवार से 08.45 बजे, रेवती से    08.55 बजे, दल छपरा से 09.03 बजे, सुरेमनपुर से 09.19 बजे, बकुलहा से 09.32 बजे, माझी से 09.40 बजे, रिविलगंज घाट से 09.48 बजे तथा गौतम स्थान से 10.41 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े 34.93 करोड़ से संवर रहा बलिया रेलवे स्टेशन, प्रगति पर हैं ये कार्य ; देखें बदलते लुक की तस्वीरे

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ व छात्र नेताओं ने कासन मनी, मूल्यवर्धित...
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान
वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान
TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना