UP Police Constable Bharti : यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन का लिंक जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP Police Constable Bharti : यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन का लिंक जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP Police Constable Bharti : यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के आवेदन को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों का दिन इंतजार में गुजरा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की वेबसाइट uppbpb.gov.in पूरे दिन अपडेट होने के कारण अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने का इंतजार करते रहे। हालांकि देर रात टेस्टिंग पूरी होने के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट का लिंक जारी किया और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की घोषणा के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट को दोबारा अपडेट करना पड़ा। इस वजह से पहला दिन इसी मशक्कत में गुजर गया। बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा के मुताबिक वेबसाइट को अपडेट करने के बाद भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने का लिंक जारी कर दिया गया है। अब अभ्यर्थियों का आवेदन शुरू हो गया है। पहले माना जा रहा था कि 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट के बाद ये संख्या 30 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष को बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी गइ है।

चरणवार तरीके से इस तरह करें आवेदन

यह भी पढ़े 12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए आवेदन करने वालों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।

यह भी पढ़े बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए

पंजीकरण के पहले चरण में इस लिंक

https://ccp223.onlinereg.co.in/tulsionline/preg/preg# के जरिए उम्मीदवारों को नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, श्रेणी, आधार संख्या और संचार जानकारी जैसे पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, शैक्षिक विवरण भरना होगा. योग्यता, अधिमानी योग्यता और पता आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद सत्यापन के लिए दर्ज किए गए विवरण का पूर्वावलोकन देखने के लिए 'अगला' बटन पर क्लिक करें। एक बार सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या उत्पन्न होगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा। खास बात यह है कि इस विवरण को बाद में संशोधित नहीं किया जा सकता है। इसलिए इसे पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

प्राथमिक चरण पूरा होने के बाद उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा। उम्मीदवार पोर्टल में 'ओटीपी के माध्यम से सक्रिय करें' विकल्प का उपयोग करके अपने आवेदन को सक्रिय कर सकते हैं। आवेदन सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार आगे बढ़ सकते हैं।

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भुगतान करना आवश्यक है। वह भुगतान चरण में दिए गए यूआरएल के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकता है। भुगतान केवल एसबीआई पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। एक से अधिक भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

भुगतान सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा और अपनी फोटो, हस्ताक्षर और लागू दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। फोटो का मापदंड (35 मिमी x 45 मिमी) जेपीईजी-जेपीजी-जेपीई प्रारूप में (न्यूनतम 20 केबी लेकिन 50 केबी से अधिक नहीं) है। वहीं अपने हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी की बात करें तो ये 35 मिमी x 15 मिमी) जेपीईजी-जेपीजी-जेपीई प्रारूप में (आकार न्यूनतम 5 केबी लेकिन 20 केबी से अधिक नहीं) होनी चाहिए। इस तरह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवार को आवेदन का प्रिंट लेना चाहिए और इसे भविष्य के सभी संदर्भों के लिए रखना चाहिए।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस