दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी क्षत-विक्षत डेड बॉडी

दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी क्षत-विक्षत डेड बॉडी

UP News : यूपी की राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। एसआई का शव मिलने की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है। हर एंगल से जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है। वह 36 वर्ष के थे। उनकी तैनाती यूपी पुलिस के मुख्यालय में थी। उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं। दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे। सिपाही पत्नी को दारोगा पति की मौत की खबर जैसे ही मिली, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था। वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े 2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट

बताया जा रहा है कि एसआई ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया, जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन'

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...
बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी
National Highway 31 : गाजीपुर से बलिया के मठ योगेन्द्र गिरी तक बनेगी पटरी
Ballia News : पत्रकार को भातृशोक, नहीं रहे डॉ. अशोक कुमार सिन्हा 
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में 400 जरूरतमंदों को पुत्र ने ओढ़ाया कम्बल
Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस : CDO बोले-शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारित करें जिम्मेदार