दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी क्षत-विक्षत डेड बॉडी




UP News : यूपी की राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। एसआई का शव मिलने की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है। हर एंगल से जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है। वह 36 वर्ष के थे। उनकी तैनाती यूपी पुलिस के मुख्यालय में थी। उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं। दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे। सिपाही पत्नी को दारोगा पति की मौत की खबर जैसे ही मिली, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था। वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एसआई ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया, जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments