दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी क्षत-विक्षत डेड बॉडी

दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी क्षत-विक्षत डेड बॉडी

UP News : यूपी की राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। एसआई का शव मिलने की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है। हर एंगल से जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है। वह 36 वर्ष के थे। उनकी तैनाती यूपी पुलिस के मुख्यालय में थी। उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं। दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे। सिपाही पत्नी को दारोगा पति की मौत की खबर जैसे ही मिली, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था। वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, मृतक के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े Ballia News : दिवंगत रसोईया के पुत्रों को शिक्षकों ने सौंपा 25 हजार

बताया जा रहा है कि एसआई ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया, जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज