शिक्षक पिता की हत्या में नाबालिग बेटी प्रेमी संग गिरफ्तार

शिक्षक पिता की हत्या में नाबालिग बेटी प्रेमी संग गिरफ्तार

जिस पिता ने अपनी बेटी को नाजों से पाला, उसी बेटी ने हैवानों की तरह उनकी जान ले ली।  पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक भी जख्मों और हत्या का तरीका देख हैरान है कि क्या एक बेटी अपने प्रेमी के साथ अपने पिता की इस कदर निर्मम हत्या कर सकती है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Hathras News : शिक्षक पिता की हत्या में आरोपी नाबालिग बेटी को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया। वहीं, दोनों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का सच सामने आने लगा है। कहा जा रहा है कि प्रेमी के सिर पर पिता द्वारा किए गए वार से निकले खून को देख बेटी आक्रामक हो गई और उसने अपने पिता की हत्या की कहानी रच दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नगला अलगर्जी गांव निवासी बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक दुर्गेश कांत (47) ने बीते बृहस्पतिवार को अपनी बेटी को घर पर ही प्रेमी के साथ देख लिया था। पिता ने नाबालिग बेटी को डांट लगा दी। यह बात उसे नागवार गुजरी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता के सिर पर धारदार हथियार से वार उनकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

यह भी पढ़े प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड

बताया जा रहा है कि 6 जून की सुबह 10 बजे शिक्षक दुर्गेश कांत की पत्नी अपनी ड्यूटी पर महौ सीएचसी चली गई। जबकि पिता और पुत्र बाजार काम से गए थे। घर में अकेला शिक्षक ने बाल काला करने के लिए डाई लगाई थी। इस बीच, नाबालिग बेटी ने मौका देख अपने प्रेमी को कॉल करके बुला लिया और दोनों पहली मंजिल के कमरे में पहुंच गए। वहां, दोनों काफी देर तक अकेले रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम

इसी बीच शिक्षक अपने बालों को धोने के लिए बाथरुम की ओर बढ़ा तो उसे कुुुछ खटपट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर शिक्षक ऊपर के कमरे की तरफ बढ़ा तो उसकी नजर हॉल में बेटी व उसके प्रेमी पर पड़ी। जैसे ही प्रेमी पर नजर पड़ी तो वह उत्तेजित हो गया और उसने चिल्लाते हुए कहा कि तू नहीं सुधरेगा, घर के अंदर कैसे आया। इतना ही नहीं गुस्से में शिक्षक ने प्रेमी के सिर पर किसी सामान से वार कर दिया, जिससे प्रेमी के सिर पर गहरी चोट आई और खून निकल आया।

प्रेमी की सिर से निकले खून निकलता देख बेटी उत्तेजित हो गई। फिर क्या था, बेटी ने अपने पिता पर मूसल से पहला प्रहार किया, जिससे पिता बेहोश हो गया। इसके बाद बेटी व प्रेमी ने सिर पर प्रहार किए और ब्लेड से गर्दन व हाथ की नसें काटकर घर से फरार हो गए। इन आरोपियों की गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस ने की। इसके बाद बृहस्पतिवार दोनों आरोपियों को हाथरस लाया गया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र नगरा की टीम ओवर ऑल चैंपियन...
बलिया में अपने ही बुने जाल में फंसे दरोगा जी ! निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज, आप भी जानिएं इनकी करतूत
बलिया बेसिक में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानिएं अंतिम तिथि और रिक्तियां
Ballia News : प्यार में बदली इंस्टाग्राम की दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर चले गये प्रेमी युगल
23 जनवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा अपना आज
बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़