चार शिक्षिकाओं पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार !
Gorakhpur News : परिषदीय विद्यालयों में मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले पाली की दो, पिपरौली व कौड़ीराम ब्लॉक की एक-एक शिक्षिका को बेसिक शिक्षा विभाग ने सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया है, जिसमें पांच दिसंबर तक पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौड़ीराम ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाउर देउर की ज्योत्सना सिंह आठ नवंबर, 2021 से अनुपस्थित चल रहीं हैं। इस बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्हें सात बार नोटिस दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पिपरौली ब्लॉक के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलानी की शिक्षिका अमीना खातून 14 अगस्त, 2019 से अनुपस्थित हैं। इन्हें भी पांच बार नोटिस दिया गया है। इसी तरह पाली ब्लॉक के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेतरिया की शिक्षिका साईमा रियाज 26 जनवरी, 2022 से अनुपस्थित हैं। इन्हें भी चार बार विभाग ने नोटिस दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
पाली ब्लॉक के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय माट की शिक्षिका इरम फातिम एक जुलाई, 2019 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहीं हैं। इन्हें तीन नोटिस दिया जा चुका था। चारों शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करते हुए पांच दिसंबर को अंतिम बार उपस्थित होने का अवसर दिया गया है। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चारों शिक्षिकाओं को पांच दिसंबर तक पक्ष रखने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। अगर इस तिथि को वह उपस्थित नहीं हुईं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
Comments